पूर्व मंत्री कवासी लखमा से EOW की पूछताछ, नक्सल कनेक्शन समेत कई मामलों पर जांच तेज

Mar 20, 2025 - 10:21
 0  30
पूर्व मंत्री कवासी लखमा से EOW की पूछताछ, नक्सल कनेक्शन समेत कई मामलों पर जांच तेज

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता कवासी लखमा से आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) की टीम ने रायपुर जेल में पूछताछ की। यह पूछताछ नक्सल कनेक्शन समेत कई अहम मामलों को लेकर की गई है।

EOW की टीम पहुंची रायपुर जेल

 जानकारी के मुताबिक, EOW की टीम बुधवार सुबह रायपुर सेंट्रल जेल पहुंची, जहां कवासी लखमा न्यायिक हिरासत में हैं। टीम ने उनसे विभिन्न मामलों को लेकर सवाल पूछे, जिनमें उनके कथित नक्सलियों से संबंध और अन्य वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े पहलू शामिल थे।

इन बिंदुओं पर हुई पूछताछ

सूत्रों के अनुसार, EOW ने कवासी लखमा से कई अहम सवाल पूछे, जिनमें शामिल हैं:

 नक्सल कनेक्शन:

 क्या उनका किसी भी तरह से नक्सल संगठनों से संपर्क रहा है?

वित्तीय लेन-देन:

उनके कार्यकाल में हुए कुछ वित्तीय फैसलों की जांच की जा रही है।

अन्य आरोप:

सरकार को नुकसान पहुंचाने और अवैध गतिविधियों में संलिप्तता के आरोपों की भी जांच की जा रही है।

पहले भी हो चुकी है जांच

बता दें कि कवासी लखमा पर पहले भी आर्थिक अनियमितताओं और नक्सलियों से कथित संबंधों को लेकर जांच हो चुकी है। सरकार के निर्देश पर EOW और अन्य एजेंसियां इस मामले की गहराई से पड़ताल कर रही हैं।

क्या बोले अधिकारी?

EOW के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हमारी टीम ने कवासी लखमा से कुछ अहम मामलों को लेकर पूछताछ की है। आगे की कार्रवाई जांच के निष्कर्षों के आधार पर तय की जाएगी।" कांग्रेस ने बताया 'राजनीतिक बदला' वहीं, कांग्रेस पार्टी ने इस कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध बताया है। पार्टी प्रवक्ताओं का कहना है कि सरकार विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

आगे क्या?

EOW इस मामले में और सबूत जुटाने और अन्य गवाहों से पूछताछ करने की योजना बना रही है। यदि जांच में कोई ठोस सबूत सामने आते हैं, तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0