150 MBBS seats increased in Chhattisgarh,छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस की 150 सीटें बढ़ीं, अब 2255 सीटों पर एडमिशन

छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस की 150 सीटें बढ़ीं, अब 2255 सीटों पर एडमिशन

Sep 12, 2025 - 11:16
Sep 12, 2025 - 11:17
 0
150 MBBS seats increased in Chhattisgarh,छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस की 150 सीटें बढ़ीं, अब 2255 सीटों पर एडमिशन

छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस की 150 सीटें बढ़ीं, अब 2255 सीटों पर एडमिशन

रायपुर और भिलाई के निजी मेडिकल कॉलेजों को मिली मंजूरी

रायपुर। प्रदेश के मेडिकल छात्रों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस की कुल 2255 सीटों पर एडमिशन होगा। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने रायपुर और भिलाई के निजी मेडिकल कॉलेजों में 150 नई सीटों को मंजूरी दी है।

कुछ दिन पहले रावतपुरा मेडिकल कॉलेज में मान्यता खोने से प्रदेश की 150 सीटें खत्म हो गई थीं, जिससे कुल संख्या घटकर 2105 रह गई थी। लेकिन अब नए फैसले के बाद छात्रों को अतिरिक्त अवसर मिलेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि सीटें बढ़ने से कट ऑफ में गिरावट आ सकती है।

किन कॉलेजों में बढ़ीं सीटें

बालाजी मेडिकल कॉलेज, रायपुर : 100 अतिरिक्त सीटें (अब कुल 250 सीटें)

शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज, भिलाई : 50 अतिरिक्त सीटें (अब कुल 200 सीटें)

बालाजी मेडिकल कॉलेज अब प्रदेश का सबसे बड़ा निजी मेडिकल कॉलेज बन गया है। वहीं, राजधानी के पंडित जवाहरलाल नेहरू सरकारी मेडिकल कॉलेज में पहले की तरह 230 सीटें ही बनी रहेंगी।

काउंसलिंग पर असर

एमबीबीएस सीटें बढ़ने के चलते मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने देशभर में दूसरे राउंड की काउंसलिंग फिलहाल स्थगित कर दी है।

नई सीटों को सीट मैट्रिक्स में जोड़ा जाएगा।

छात्रों को "च्वाइस फिलिंग" में इन विकल्पों का लाभ मिलेगा।

तीसरे और चौथे राउंड में भी छात्रों को फायदा होगा।

स्टेट कोटे की काउंसलिंग का नया शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।

 इसका सीधा फायदा प्रदेश के उन विद्यार्थियों को मिलेगा जो कट ऑफ की वजह से अब तक प्रवेश से वंचित रह जाते थे।

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0