छत्तीसगढ़ में तीन और दवाओं पर रोक, पैरासिटामॉल और एसीक्लेफिनेक बैन

Three more medicines banned in Chhattisgarh, Paracetamol and Acevilofenac banned छत्तीसगढ़ में तीन और दवाओं पर रोक, पैरासिटामॉल और एसीविलोफिनेक बैन

Aug 22, 2025 - 09:48
Aug 22, 2025 - 10:01
 0
छत्तीसगढ़ में तीन और दवाओं पर रोक, पैरासिटामॉल और एसीक्लेफिनेक बैन

छत्तीसगढ़ में तीन और दवाओं पर रोक, एसीक्लेफिनेक और पैरासिटामॉल बैन

रायपुर। प्रदेश में दवाइयों पर बैन का सिलसिला लगातार जारी है। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन (CGMSC) ने अब तीन और दवाओं के वितरण पर रोक लगा दी है। इन दवाओं का इस्तेमाल आमतौर पर मरीजों द्वारा रोजाना किया जाता है।

किन दवाओं पर लगी रोक

पैरासिटामॉल 650 एमजी

पैरासिटामॉल 500 एमजी

एसीक्लेफिनेक 100 एमजी + पैरासिटामॉल 325 एमजी टैबलेट

छह माह से लगातार जारी है रोक

बीते छह महीनों में CGMSC ने कई दवाओं और मेडिकल उपकरणों के उपयोग व वितरण पर रोक लगाई है। खास बात यह है कि प्रतिबंध तब लगाया जा रहा है, जब दवाओं का स्टॉक लगभग खत्म होने की स्थिति में होता है।

दो दिन पहले ही बच्चों के पेट के कीड़े मारने वाली कृमिनाशक दवा पर रोक लगाई गई थी। इससे पहले भी पैरासिटामॉल 500 एमजी पर बैन लगाया गया था। अब एक बार फिर कुल चार टैबलेट्स पर रोक लगा दी गई है।

मरीजों को हो रही दिक्कत

लगातार बैन से अस्पतालों और आम मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई दवाओं की कमी अस्पतालों में देखने को मिल रही है, जिससे उपचार प्रभावित हो सकता है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0