बस्तर को मिला विकास का नया तोहफा — अब जल संसाधन कार्यों में नहीं होगी देरी जगदलपुर में मुख्यमंत्री ने किया मुख्य अभियंता कार्यालय का उद्घाटन, स्थानीय लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

Apr 15, 2025 - 17:21
 0  3
बस्तर को मिला विकास का नया तोहफा — अब जल संसाधन कार्यों में नहीं होगी देरी जगदलपुर में मुख्यमंत्री ने किया मुख्य अभियंता कार्यालय का उद्घाटन, स्थानीय लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

बस्तर अंचल को आज एक बड़ी सौगात मिली है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जगदलपुर में जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय का शुभारंभ किया। इस नए कार्यालय के खुलने से अब बस्तर के सातों जिलों में जल संसाधन संबंधी कार्यों में तेजी आएगी।

अब तक निर्माण कार्यों के सर्वेक्षण, डीपीआर तैयार करने और तकनीकी मंजूरी के लिए रायपुर का रुख करना पड़ता था, लेकिन अब ये सभी काम स्थानीय स्तर पर, यानि बस्तर में ही हो सकेंगे। इससे न केवल समय बचेगा, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप की विशेष पहल से शुरू हुए इस कार्यालय के लिए बजट में अलग से पदों की स्वीकृति भी दी गई है। फिलहाल यह कार्यालय इंद्रावती परियोजना मंडल भवन के ऊपरी मंज़िल पर संचालित हो रहा है।

कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप, जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव, चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, नगर निगम महापौर संजय पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदमती कश्यप, वित्त आयोग अध्यक्ष निवास राव मद्दी सहित कई जनप्रतिनिधि और जल संसाधन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0