गृह मंत्री विजय शर्मा ने अमर शहीद आकाश राव गिरेपूंजे की तेरहवीं में पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, शौर्य और बलिदान को किया नमन

Home Minister Vijay Sharma paid tribute to Amar Shaheed Akash Rao Girpunje by attending his thirteenth day rituals, paying homage to his valor and sacrifice गृह मंत्री विजय शर्मा ने अमर शहीद आकाश राव गिरेपूंजे की तेरहवीं में पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, शौर्य और बलिदान को किया नमन

Jun 22, 2025 - 15:09
Jun 22, 2025 - 15:09
 0
गृह मंत्री विजय शर्मा ने अमर शहीद आकाश राव गिरेपूंजे की तेरहवीं में पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, शौर्य और बलिदान को किया नमन

गृह मंत्री विजय शर्मा ने अमर शहीद आकाश राव गिरेपूंजे की तेरहवीं में पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, शौर्य और बलिदान को किया नमन

रायपुर।प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा आज अमर शहीद आकाश राव गिरेपूंजे की तेरहवीं के अवसर पर उनके पैतृक गांव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने शहीद आकाश राव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिवारजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया।

गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि अमर शहीद आकाश राव गिरेपूंजे ने मातृभूमि की रक्षा के लिए जो सर्वोच्च बलिदान दिया है, वह सदैव स्मरणीय रहेगा। उनका साहस और देशभक्ति आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। प्रदेश सरकार शहीद के परिवार के साथ हर कदम पर खड़ी है और उनकी स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

आकाश राव गिरेपूंजे ने निभाई थी वीरता की मिसाल

ज्ञात हो कि आकाश राव गिरेपूंजे ने हाल ही में नक्सली हमले में वीरगति प्राप्त की थी। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हुए इस हमले में उन्होंने अपनी अंतिम सांस तक मोर्चा संभाला और अदम्य साहस का परिचय दिया। उनके इस बलिदान ने पूरे प्रदेश को गर्व और दुख दोनों में डुबो दिया।

प्रदेश सरकार ने पहले ही शहीद आकाश राव गिरेपूंजे के परिवार को सहायता राशि और शासकीय सेवा में नियुक्ति देने की घोषणा की थी। साथ ही उनके नाम पर गाँव में एक स्मारक और स्कूल का नामकरण करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।

गांववासियों और जनप्रतिनिधियों ने भी दी श्रद्धांजलि

तेरहवीं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और शहीद के साथी उपस्थित रहे। सभी ने नम आँखों से शहीद आकाश राव गिरेपूंजे को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को नमन किया। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शहीद के जीवन और उनकी वीरता की घटनाओं को साझा किया गया।

गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार नक्सल उन्मूलन के लिए दृढ़ संकल्पित है और शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस क्षेत्र में और भी सघन सुरक्षा अभियान चलाए जाएंगे और नक्सल समस्या का समूल नाश किया जाएगा।

सरकार करेगी बलिदानियों की स्मृति अमर

प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि आकाश राव गिरेपूंजे समेत हाल के वर्षों में शहीद हुए सभी जवानों की स्मृति में हर जिले में शौर्य स्तंभ और वीरगाथा दीवार बनाई जाएगी, ताकि नई पीढ़ी उन वीरों के साहस और बलिदान को जान सके।

अमर रहे — आकाश राव गिरेपूंजे।

जय हिंद।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0