छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का बड़ा एक्शन: बिलासपुर में 42 किरायेदारों पर कार्रवाई, अब 5.40 लाख होगी वक्फ संपत्तियों की आमदनी

Big action by Chhattisgarh Waqf Board: Action taken against 42 tenants in Bilaspur, now income of Waqf properties will be 5.40 lakh छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का बड़ा एक्शन: बिलासपुर में 42 किरायेदारों पर कार्रवाई, अब 5.40 लाख होगी वक्फ संपत्तियों की आमदनी

Jun 24, 2025 - 16:32
Jun 24, 2025 - 16:33
 0

छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड का बड़ा एक्शन: बिलासपुर में 42 किरायेदारों पर कार्रवाई, अब 5.40 लाख होगी वक्फ संपत्तियों की आमदनी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने बिलासपुर जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए वक्फ संपत्तियों का किराया लंबे समय से नहीं चुकाने वाले 42 किरायेदारों पर सख्त कदम उठाए हैं। वक्फ बोर्ड ने चाटापारा इलाके के इन सभी किरायेदारों को नया किराया दर तय कर एग्रीमेंट करवाया है। साथ ही पुराने बकाया किराए को चार किस्तों में जमा करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

सरकारी गाइडलाइन के तहत नई व्यवस्था

वक्फ बोर्ड के इस फैसले के बाद अब सभी किरायेदारों को सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक तयशुदा किराया चुकाना होगा। वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज की अगुवाई में यह फैसला लिया गया, जिसमें उन्होंने साफ कहा कि बिलासपुर में अब वक्फ की संपत्तियों का सही तरीके से रखरखाव और आमदनी सुनिश्चित की जाएगी।

करोड़ों की संपत्ति, अब होगी मुसलमानों की तरक्की

डॉ. सलीम राज ने बताया कि बिलासपुर में वक्फ बोर्ड की करोड़ों की संपत्ति है, लेकिन पहले महीने की आमदनी मात्र 23,000 रुपये थी। अब इस नए निर्णय और एग्रीमेंट के बाद यही आमदनी 5 लाख 40 हजार रुपये प्रतिमाह हो जाएगी। उन्होंने कहा,

> "नया वक्फ बिल मुसलमानों की तरक्की का बिल है। अब गरीब मुसलमानों की तरक्की के लिए वक्फ की आमदनी का बेहतर इस्तेमाल किया जाएगा।"

42 किरायेदारों को बुलाकर हुई बैठक

इस कार्रवाई के तहत सभी 42 किरायेदारों को बुलाकर बैठक की गई, जिसमें उन्हें नई किराया दर और एग्रीमेंट की शर्तें समझाई गईं। पुराने बकाया किराए को चार किस्तों में पटाने का मौका दिया गया है।

डॉ. सलीम राज का बयान

डॉ. सलीम राज ने कहा कि वक्फ संपत्तियां पूरी कौम की अमानत हैं और इनका हक़दार भी गरीब मुसलमान है। इस निर्णय से न सिर्फ वक्फ बोर्ड की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी बल्कि वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और विकास के लिए भी पर्याप्त संसाधन उपलब्ध होंगे।

देखें वीडियो

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0