Casteist remarks against a doctor at Pathalgaon Government पत्थलगांव सरकारी अस्पताल में डॉक्टर से जातिगत टिप्पणी, डॉक्टर फेडरेशन ने जताया विरोध
पत्थलगांव सरकारी अस्पताल में डॉक्टर से जातिगत टिप्पणी, डॉक्टर फेडरेशन ने जताया विरोध
पत्थलगांव सरकारी अस्पताल में डॉक्टर से जातिगत टिप्पणी, डॉक्टर फेडरेशन ने जताया विरोध
रायपुर/पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव के सरकारी अस्पताल में एक गंभीर और चिंताजनक घटना सामने आई है। यहां ड्यूटी पर तैनात एक डॉक्टर से उनकी जाति पूछकर जातिगत टिप्पणी की गई। यह घटना न केवल चिकित्सा समुदाय के लिए अपमानजनक है बल्कि समाज में व्याप्त जातिवाद की गहराई को भी उजागर करती है।
जानकारी के अनुसार, डॉ. आशीष भगत, जो कि मेडिकल ऑफिसर, सरकारी अस्पताल पत्थलगांव में पदस्थ हैं, अपने नियमित कार्य में व्यस्त थे। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने उनसे जाति पूछकर उनके प्रति अपमानजनक टिप्पणी की। इस व्यवहार से डॉक्टर गहराई से आहत हुए हैं।
इस घटना को लेकर छत्तीसगढ़ डॉक्टर्स फेडरेशन ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। फेडरेशन के वाइस प्रेसिडेंट ने कहा —
> “जब एक डॉक्टर, जो लोगों की सेवा के लिए समर्पित है, उसे भी जातिगत भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है, तो यह समाज के लिए शर्मनाक है। डॉक्टर बनने के बाद भी यदि जातिवाद की बेड़ियां पीछा नहीं छोड़ रही हैं, तो सोचिए समाज किस दिशा में जा रहा है।”
उन्होंने इस पूरे प्रकरण की निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की सोच डॉक्टरों के मनोबल को तोड़ने वाली है। उन्होंने डॉक्टर्स फेडरेशन के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह लोधी से आग्रह किया है कि इस विषय पर तत्काल संज्ञान लिया जाए, पीड़ित डॉक्टर को पूर्ण समर्थन दिया जाए तथा संबंधित अधिकारियों को पत्र जारी कर उचित कार्रवाई की मांग की जाए।
डॉक्टर समुदाय का कहना है कि अस्पताल सेवा का स्थान है, जहां मरीज की जान बचाना सर्वोच्च प्राथमिकता होती है, न कि किसी की जाति या धर्म देखना। ऐसे में जातिवादी व्यवहार समाज में जहर घोलने जैसा है।
डॉक्टर्स फेडरेशन ने स्पष्ट कहा है कि यदि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन भविष्य में इस मुद्दे को राज्य स्तर पर उठाएगा।
What's Your Reaction?
Like
1
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
1
Sad
1
Wow
0

