बलरामपुर में सुशासन तिहार के शिविर में पीडब्ल्यूडी EE की बदसलूकी, पत्रकारों से छीना कैमरा – वीडियो वायरल

PWD EE's misbehavior in camp, camera snatched from journalists – video viral शिविर में पीडब्ल्यूडी EE की बदसलूकी, पत्रकारों से छीना कैमरा – वीडियो वायरल

May 30, 2025 - 16:56
May 30, 2025 - 18:12
 0

बलरामपुर में सुशासन तिहार के शिविर में पीडब्ल्यूडी EE की बदसलूकी, पत्रकारों से छीना कैमरा – वीडियो वायरल

बलरामपुर, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में आयोजित सुशासन तिहार के शिविर के दौरान पत्रकारों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय हुई जब लोक निर्माण विभाग (PWD) के कार्यपालन अभियंता (EE) मोहन राम भगत ने पत्रकारों से न केवल अभद्रता की, बल्कि उनका कैमरा भी छीन लिया। यह सब तब हुआ जब पत्रकार शिविर में चल रही गतिविधियों का वीडियो बना रहे थे।

मामले की शुरुआत तब हुई जब रामानुजगंज के रिंग रोड पर नाली निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने EE से सवाल पूछे। निर्माण कार्य में अनियमितता की आशंका के चलते जनप्रतिनिधियों ने जवाबदेही मांगी, जिसके दौरान पत्रकारों ने मौके पर वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया।

EE मोहन राम भगत को यह बात नागवार गुजरी और वे पत्रकारों पर भड़क उठे। उन्होंने कैमरा छीनने की कोशिश की और धमकी भरे लहजे में बातचीत की। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में EE द्वारा की गई कथित बदसलूकी और धमकियों को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।

घटना के बाद स्थानीय पत्रकारों में रोष है और उन्होंने प्रशासन से EE के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पत्रकार संगठनों का कहना है कि प्रेस की स्वतंत्रता पर इस प्रकार का हमला लोकतांत्रिक मूल्यों के विरुद्ध है।

इस घटना ने जिला प्रशासन और PWD विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस पूरे मामले पर क्या रुख अपनाता है और क्या EE मोहन राम भगत के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाती है या नहीं।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0