ऑपरेशन मुस्कान हुआ सफल जशपुर पुलिस

Operation Muskaan is successful Jashpur Police ऑपरेशन मुस्कान हुआ सफल जशपुर पुलिस

May 12, 2025 - 17:22
May 12, 2025 - 17:28
 0
ऑपरेशन मुस्कान हुआ सफल जशपुर पुलिस

जशपुर : 12 मई 2024,ऑपरेशन मुस्कान, जशपुर पुलिस ढूंढ लाई, एक बच्ची को केरल से। मामला चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत का है।नाबालिक को भगाकर ले गया था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

जशपुर पुलिस की ऑपरेशन मुस्कान:- 

जशपुर पुलिस, ऑपरेशन मुस्कान के तहत लगातार, गुम बच्चों को ढूंढने का प्रयास कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व दिशानिर्देश में जशपुर पुलिस राज्य व राज्य के बाहर जाकर भी गुम बच्चों को ढूंढ सकुशल वापस ला रही है, ऑपरेशन मुस्कान जारी होने की तिथि से अब तक जशपुर पुलिस के द्वारा 155 से अधिक गुम बच्चों को ढूंढ, सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर, उनके चेहरे पर मुस्कान लाने में सफल हुई है। विगत एक सप्ताह में जशपुर पुलिस के द्वारा पांच बच्चियों को ढूंढ सकुशल परिजनों को वापर लौटाया गया था।

इसी क्रम में जशपुर पुलिस के द्वारा चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत मामले में एक नाबालिक बच्ची को केरल राज्य से ढूंढ कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया है। व नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व शादी का झांसा देते हुए नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मामले का संक्षिप्त विवरण:- इस प्रकार है कि दिनांक 01.08.2025 को चौकी दोकड़ा क्षेत्रांतर्गत एक ग्राम के प्रार्थी ने चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिक बेटी दिनांक 20.06.24 को अपनी सहेली के यहां जा रही हूं, कहकरघर से निकली थी, परंतु वापस नहीं लौटी।आस पास रिश्तेदारों, पड़ोसियों में पता साजी किए, कहीं पता नहीं चला,। उसे संदेह है कि उसकी नाबालिक बेटी को किसी व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर भगा कर ले जाया गया है

रिपोर्ट पर चौकी दोकड़ा में भा.द. वि. की धारा 363 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था।

पुलिस के द्वारा लगातार गुम नाबालिक बालिका की पतासाजी की जा रही थी, कि इसी दौरान पुलिस को परिजनों के सहयोग, मुखबिर की सूचना व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पता चला कि उक्त नाबालिक बालिका, ग्राम कोंडापल्ली, जिला कालीकट (केरल) में एक लड़के दीपेश कुजूर, उम्र 22 वर्ष के साथ है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में पुलिस टीम गठित कर, केरल रवाना हुई, जहां ग्राम कोंडापल्ली जिला कालीकट से पुलिस के द्वारा आरोपी दीपेश कुजूर के कब्जे से नाबालिक बालिका को दस्तयाब कर व आरोपी दीपेश कुजूर को हिरासत में लेकर वापस लाया गया। नाबालिक बच्ची को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

पुलिस की पूछताछ पर नाबालिक बालिका ने बताया कि आरोपी दीपेश कुजूर के द्वारा उसे प्यार व शादी का झांसा देकर, भगा कर केरल ले गया था, इस दौरान आरोपी दीपेश कुजूर के द्वारा शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया।

मामले में आरोपी दीपेश कुजूर के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले के आरोपी दीपेश कुजूर का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है, व थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत एक मामले में जेल भी जा चुका है।

मामले की विवेचना एवं गुम नाबालिक बालिका की दस्तयाबी तथा आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी दोकड़ा उप निरीक्षक अशोक यादव, सहायक उप निरीक्षक रामजीत साय, नीता कुर्रे, आरक्षक शशि तिर्की, शांति लकड़ा, मनोज मिश्रा व साइबर सेल से आरक्षक अनील सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था,अंततः हमारी टेक्निकल टीम के सहयोग से उसे ढूंढा जा सका, जिले में ऑपरेशन मुस्कान जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0