फर्जी वीडियो वायरल ताजमहल ध्वस्त पाकिस्तान की कार्य गुजारी..
Fake video viral of Tajmahal demolition,फर्जी वीडियो वायरल ताजमहल ध्वस्त पाकिस्तान की कार्य गुजारी..

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक चौंकाने वाला फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि नापाक पाकिस्तान ने विश्वप्रसिद्ध ताजमहल पर हमला किया है और ताजमहल से ऊंची-ऊंची आग की लपटें उठ रही हैं. वीडियो को लेकर लोगों में भ्रम और दहशत का गलत माहौल बनाया गया. आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने इस वायरल वीडियो को लेकर तत्काल ध्यान में लिया और इसकी जांच पड़ताल की. पुलिस की जांच में यह वीडियो फर्जी और एआई जनरेटेड (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बना) पाया गया है.
पुलिस ने अपने वॉट्सएप मीडिया ग्रुप में स्पष्ट किया है कि आगरा में ताजमहल पर किसी भी प्रकार की कोई घटना या क्षति नहीं हुई है. यह वीडियो पूरी तरह फर्जी भ्रामक और झूठा है. कुछ असामाजिक तत्वों ने इसे 'पाकिस्तान ने ताजमहल पर हमला किया' जैसे भ्रामक कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो रही है. आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने सुझाव जारी करते हुए कहा है कि ऐसे फेक वीडियो को पोस्ट या फॉरवर्ड करे. जिन यूज़र्स ने इस वीडियो को शेयर किया है, उनके खिलाफ कड़ी धाराओं में एफआईआर दर्ज की जा रही है. पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे ऐसे अफवाहों पर ध्यान न दें और इस प्रकार के किसी भी भ्रामक कंटेंट को साझा या प्रचारित करने से बचें.
What's Your Reaction?






