छत्तीसगढ़ 10 लाख की चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान और वाहन बरामद
Chhattisgarh: Theft of Rs 10 lakhs revealed, two accused arrested, stolen goods and vehicle recovered छत्तीसगढ़ 10 लाख की चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान और वाहन बरामद

छत्तीसगढ़ 10 लाख की चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान और वाहन बरामद
रायपुर। रायपुर के थाना आमानाका क्षेत्र में स्थित काव्या सेल्स इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में हुई लाखों की चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए करीब 10 लाख रुपये मूल्य का चोरी गया सामान और वारदात में प्रयुक्त पिकअप वाहन बरामद कर लिया गया है। प्रार्थी छगन खजुरिया ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह हर्षीत टावर, हीरापुर में निवासरत है और उसकी छठ तालाब के पास काव्या सेल्स नामक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम है। 12 मई की रात लगभग 9.30 बजे युवक गिरफ्तार शोरूम बंद कर घर चला गया था। अगली सुबह 13 मई को उसे सूचना मिली कि उसके शोरूम में चोरी हो गई है। मौके पर पहुंचने पर शोरूम का सामान अस्त-व्यस्त मिला और तीसरी मंजिल से कई होम अप्लायंसेज व एसी से जुड़े सामान चोरी हो चुके थे। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और आमानाका थाना पुलिस के अधिकारी शामिल थे। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मुखबिरों की सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर टीम ने कबीर नगर निवासी समरजीत भारद्वाज और बलराम साहू को चिन्हित कर गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने चोरी की योजना बनाकर शोरूम के पीछे की दीवार कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामानों को पिकअप वाहन (CG/04/QE/6571) में भरकर फरार हो गए थे। बरामद सामग्री में कॉपर वायर, पाइप रोल, स्टेबलाइजर, गीजर व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शामिल हैं। कुल बरामद मशरूका और वाहन की कीमत करीब ₹10 लाख आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी: समरजीत भारद्वाज पिता स्व. हलिन्दर प्रसाद, उम्र 22 वर्ष, निवासी कबीर नगर, हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर। बलराम साहू पिता शिवाजी साहू, उम्र 38 वर्ष, निवासी बाजार चौक, भाटापारा, टाटीबंध, रायपुर।
What's Your Reaction?






