नेशनल हाईवे में अनियंत्रित होकर डीजल टैंकर के पलटने से टैंकर में आग लग गई
A diesel tanker lost control and overturned on the national highway and caught fire नेशनल हाईवे में अनियंत्रित होकर डीजल टैंकर के पलटने से टैंकर में आग लग गई
नेशनल हाईवे में अनियंत्रित होकर डीजल टैंकर के पलटने से टैंकर में आग लग गई....
धमतरी जिले के बिरेझर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोड़ेबोडे के पास सड़क हादसा हुआ....
जिसमें टैंकर में मौजूद ड्राइवर और क्लीनर 2 लोग घायल हो गए.... ड्राइवर लगभग 40% और क्लीनर लगभग 20% आग़ की चपेट में आया..
जिसे तत्काल लोगों की मदद से रायपुर रिफर किया गया.. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर बिरेझर पुलिस चौकी के स्टाफ पहुंचे...
और टैंकर में लगे आग पर काबू पाया गया... थोड़ी देर के लिए नेशनल हाईवे रूट को दूसरे तरफ से डायवर्ट कर दिया गया था.....
What's Your Reaction?






