पाकिस्तान से आए सिंधी समाज के लोगों की मुश्किलें बढ़ी गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहां भारत छोड़ो..होगी दंडात्मक कार्रवाई

Vijay Sharma said leave India...punitive action will be taken

Apr 28, 2025 - 09:38
Apr 28, 2025 - 09:48
 0
पाकिस्तान से आए सिंधी समाज के लोगों की मुश्किलें बढ़ी गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहां भारत छोड़ो..होगी दंडात्मक कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा ने कल कहा था कि वे केंद्रीय गृह मंत्री से बात कर वैकल्पिक व्यवस्था पर चर्चा करेंगे लेकिन रविवार को कहा कि सभी पाकिस्तानी नागरिकों को तय समय के भीतर देश छोडऩा होगा, अन्यथा उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि छत्तीसगढ़ की सीमा पर सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए राज्य सरकार पूरी तरह से संकल्पित है ।

गृह मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि जो पाकिस्तानी नागरिक हिंदू धर्म को मानने वाले हैं उनके मामले में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। हम पाकिस्तानी पीडि़त लोगों की चिंता करते हैं कई लोग सब कुछ छोड़कर यहां आए हैं हम केंद्र से इस मामले में मार्गदर्शन लेंगे। छत्तीसगढ़ में ऐसे 1897 पाक नागरिक रह रहे हैं।

गृह मंत्री विजय शर्मा ने बांग्लादेशी घुसपैठियों पर टिप्पणी करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में 1800 बांग्लादेशी घुसपैठियों की सूची मिली है, जिनकी पूरी जांच की जा रही है। इसके बाद इन अवैध घुसपैठियों को बंगाल पुलिस और बी.एस.एफ के हवाले कर दिया जाएगा। इस मामले की जांच पूरी होने के बाद सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलाब हो की छत्तीसगढ़ में सदानी दरबार धार्मिक वीजा पर पाकिस्तान के सिंधी समाज के लोग हजारों की संख्या में प्रतिवर्ष आते हैं कई ऐसे परिवार जो धार्मिक वीजा पर रायपुर पहुंचे पर वापस वह पाकिस्तान नहीं गए यहीं पर रुक कर अपना कारोबार शुरू कर दिया सबसे बड़ी विडंबना है कि यहां पर सिंधी समाज के लोगों द्वारा उनकी भरपूर मदद की जाती है और उनको खाने कमाने रहने की व्यवस्था की जाती है हालांकि पहलगाम घटना के बाद जिस तरह से भारत सरकार ने सभी पाकिस्तानियों को अल्टीमेटम दिया है की 48 घंटे के अंदर भारत छोड़कर चले जाए इन तमाम मुद्दों पर अब राजनीति भी होने लगी है और सिंधी समाज के मठाधीश अपने चाहेते को बचाने में लगे हुए हैं लेकिन जिस तरह से छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा का दो टूक में बयान आया को जल्द से जल्द भारत छोड़ दें निश्चित तौर पर इन तमाम लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है..।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0