"13 अप्रैल से कई ट्रेनें रद्द, जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस की रफ्तार पर ब्रेक!"

Apr 4, 2025 - 12:20
 0
"13 अप्रैल से कई ट्रेनें रद्द, जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस की रफ्तार पर ब्रेक!"

नई दिल्ली: रेलवे प्रशासन ने कई ट्रेनों को 13 अप्रैल से रद्द करने का फैसला लिया है। इस फैसले से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

रद्द की गई प्रमुख ट्रेनें:

1. जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस (Train No. 20814/20813)

2. हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस (Train No. 12834/12833)

3. पटना-कोटा एक्सप्रेस (Train No. 13237/13238)

4. वाराणसी-इंदौर एक्सप्रेस (Train No. 19314/19313)

5. बिलासपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (Train No. 12880/12879)

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, परिचालन संबंधी कारणों और रखरखाव कार्यों के चलते इन ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द किया गया है। यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या संबंधित स्टेशनों पर जानकारी प्राप्त करें।

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0