9 साल बाद RCB का IPL फाइनल में धमाकेदार एंट्री: क्वालिफायर-1 में पंजाब को 8 विकेट से रौंदा, सुयश और हेजलवुड की गेंदबाज़ी से मचा कहर

May 30, 2025 - 00:31
May 30, 2025 - 00:32
 0
9 साल बाद RCB का IPL फाइनल में धमाकेदार एंट्री: क्वालिफायर-1 में पंजाब को 8 विकेट से रौंदा, सुयश और हेजलवुड की गेंदबाज़ी से मचा कहर

IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 9 साल के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए फाइनल में जगह बना ली है। क्वालिफायर-1 में RCB ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। सुयश शर्मा और जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाज़ी ने पंजाब की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी, वहीं फिल सॉल्ट की ताबड़तोड़ फिफ्टी ने लक्ष्य का पीछा आसान बना दिया।

गेंदबाज़ी में छाया RCB का कहर

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सुयश शर्मा ने लगातार विकेट चटकाते हुए मध्यक्रम को झकझोर दिया। उन्होंने 3 विकेट लेकर पंजाब को बैकफुट पर ढकेल दिया। दूसरी ओर, जोश हेजलवुड ने नई गेंद से कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए 3 अहम विकेट चटकाए। पंजाब की टीम 142 रन पर ढेर हो गई।

फिल सॉल्ट की तूफानी पारी

जवाब में RCB ने तेज़ शुरुआत की। इंग्लैंड के ओपनर फिल सॉल्ट ने सिर्फ 28 गेंदों में अर्धशतक जड़कर मैच को एकतरफा बना दिया। उन्होंने 56 रन की तेज़ पारी खेली जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। RCB ने 143 रन का लक्ष्य महज 16.3 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

2016 के बाद पहली बार फाइनल में

RCB आखिरी बार 2016 में फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था। इस बार टीम ने पहले क्वालिफायर में दमदार प्रदर्शन कर फाइनल का टिकट कटा लिया है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या विराट कोहली की टीम इस बार 'कबीर सिंह' वाले इमोशन को 'किंग कोहली' के ट्रॉफी जीतने वाले जश्न में बदल पाएगी या नहीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0