पराग जैन बने देश के नए रॉ प्रमुख, ऑपरेशन 'सिंदूर' में पाक के आतंकी ठिकानों का किया था सफाया

Parag Jain becomes the new RAW chief of the country, he had destroyed the terrorist hideouts of Pakistan in Operation 'Sindoor' पराग जैन बने देश के नए रॉ प्रमुख, ऑपरेशन 'सिंदूर' में पाक के आतंकी ठिकानों का किया था सफाया

Jun 29, 2025 - 13:58
Jun 29, 2025 - 14:01
 0
पराग जैन बने देश के नए रॉ प्रमुख, ऑपरेशन 'सिंदूर' में पाक के आतंकी ठिकानों का किया था सफाया

पराग जैन बने देश के नए रॉ प्रमुख, ऑपरेशन 'सिंदूर' में पाक के आतंकी ठिकानों का किया था सफाया

नई दिल्ली। भारत की बाहरी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) को नया प्रमुख मिल गया है। देश के जाने-माने खुफिया अधिकारी पराग जैन को रॉ का नया चीफ नियुक्त किया गया है। पराग जैन इस समय एजेंसी के दूसरे सबसे वरिष्ठ अफसर हैं और एविएशन रिसर्च सेंटर (ARC) के प्रमुख पद पर कार्यरत हैं। ऑपरेशन 'सिंदूर' में उनकी रणनीतिक भूमिका और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सटीक हमलों में उनके खुफिया इनपुट्स ने उन्हें इस अहम जिम्मेदारी के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प बना दिया है।

ऑपरेशन 'सिंदूर' में निभाई थी निर्णायक भूमिका

सूत्रों के मुताबिक, पराग जैन ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों की सटीक लोकेशन की जानकारी भारतीय सुरक्षा एजेंसियों तक पहुंचाई थी। उनकी टीम ने ह्यूमन और टेक्निकल इंटेलिजेंस का बेहतरीन समन्वय किया, जिससे भारतीय वायुसेना आतंकी शिविरों पर सटीक मिसाइल हमले कर सकी। एविएशन रिसर्च सेंटर की ओर से पाकिस्तानी विमानों और हवाई क्षेत्र की सतत निगरानी की गई, जिससे भारत को पहले हमले का फायदा मिला।

एक्सपर्ट्स के अनुसार, वर्षों की मेहनत, नेटवर्क तैयार करने और ज़मीनी स्तर की खुफिया रणनीतियों के बाद भारत इस तरह के सटीक ऑपरेशन को अंजाम देने में सफल हुआ।

कनाडा में खालिस्तानी नेटवर्क डिकोड किया

पराग जैन की एक और बड़ी उपलब्धि कनाडा में तैनाती के दौरान रही। वहां भारतीय मिशन में काम करते हुए उन्होंने खालिस्तानी आतंकी नेटवर्क पर पैनी नजर रखी और उसके मॉड्यूल को डिकोड किया। हाल के वर्षों में पंजाब और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय खालिस्तानी संगठनों की गतिविधियों पर काबू पाने में उनकी रिपोर्टिंग और इनपुट अहम साबित हुए।

जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भी किया काम

जैन ने अपने करियर में जम्मू-कश्मीर में तैनाती के दौरान आतंकरोधी अभियानों में भी सक्रिय भूमिका निभाई। पंजाब में आतंकवाद के चरम समय में वे एसपी और फिर डीआईजी के पद पर रहे। उनके नेतृत्व में कई आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ हुआ।

क्यों खास है पराग जैन की नियुक्ति?

विशेषज्ञों का मानना है कि पराग जैन की नियुक्ति ऐसे वक्त पर हुई है, जब देश को अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क, पड़ोसी मुल्कों की साजिशों और खालिस्तानी गतिविधियों से मुकाबला करना है। उनकी मल्टी-डायमेंशनल इंटेलिजेंस एक्सपीरियंस, ऑपरेशन सिंदूर में सटीक रणनीतिक सफलता और अंतरराष्ट्रीय खुफिया नेटवर्क पर पकड़ देश की खुफिया रणनीति को और मजबूत बनाएगी।

हाइलाइट्स

पराग जैन बने RAW के नए प्रमुख

ऑपरेशन 'सिंदूर' में पाक आतंकी ठिकानों का सफाया

कनाडा में खालिस्तानी नेटवर्क को किया डिकोड

जम्मू-कश्मीर और पंजाब में आतंकरोधी अभियानों का अनुभव

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0