PM मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी रेल सौगात: 5 स्टेशनों का लोकार्पण, बोले- अब ट्रेनें होंगी हाईटेक, मालगाड़ियाँ चलेंगी अलग ट्रैक पर

May 22, 2025 - 13:50
 0
PM मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी रेल सौगात: 5 स्टेशनों का लोकार्पण, बोले- अब ट्रेनें होंगी हाईटेक, मालगाड़ियाँ चलेंगी अलग ट्रैक पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ के पांच रेलवे स्टेशनों का लोकार्पण किया। इन स्टेशनों को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया गया है। पीएम ने कहा कि भारत अब ट्रेनों को हाईटेक बना रहा है और रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर में ऐतिहासिक निवेश हो रहा है।

इन स्टेशनों का हुआ लोकार्पण:

जिन पांच स्टेशनों का उद्घाटन किया गया, उनमें रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, भाटापारा और चांपा शामिल हैं। इन स्टेशनों को अत्याधुनिक स्वरूप दिया गया है जिसमें एयरपोर्ट जैसी सुविधाएँ, एस्केलेटर, फूड प्लाजा, डिजिटल डिस्प्ले और वेटिंग लाउंज जैसी सुविधाएँ मौजूद हैं।

वंदे भारत और मालगाड़ी के लिए अलग ट्रैक:

पीएम मोदी ने बताया कि देशभर में 70 रूटों पर वंदे भारत ट्रेनें चलाई जा रही हैं और मालगाड़ियों को अब यात्री ट्रेनों से अलग ट्रैक पर चलाया जाएगा। इससे यात्री ट्रेनों की रफ्तार भी बढ़ेगी और माल ढुलाई भी तेज होगी।

'रेलवे बन रहा है आत्मनिर्भर भारत का आधार':

प्रधानमंत्री ने कहा, "आज का भारत तेज गति से विकास की पटरी पर दौड़ रहा है। रेलवे के जरिये न सिर्फ कनेक्टिविटी बढ़ रही है बल्कि रोजगार के नए अवसर भी बन रहे हैं।"

छत्तीसगढ़ को मिलेगा विकास का नया ट्रैक:

रेलवे मंत्रालय के अनुसार, इन परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ के यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और व्यापारियों को तेज माल ढुलाई की सुविधा प्राप्त होगी।

स्थानीय जनता ने जताया उत्साह:

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्टेशनों पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। उन्होंने ढोल-नगाड़ों के साथ प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया और कहा कि अब उन्हें यात्रा के लिए मेट्रो शहरों जैसा अनुभव मिलेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0